इसी साल से बनेंगेआईफोन

एप्पल के लिए हेडसेट बनाने वाली कंपनी फॉक्सकॉन ने की पुष्टि…. …

भारत में बहुत जल्दी आईफोन की कीमत कम होगी इसकी वजह है कि इसी साल से भारत में बड़े पैमाने पर इसकी मैन्युफैक्चरिंग शुरू होगी,।

एप्पल इंक के लिए हैंडसेट की असेंबलिंग करने वाली सबसे बड़ी कंपनी फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप के चेयरमैन टेरी गोउ ने सोमवार को या जानकारी दी। गॉउ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फॉक्सकॉन को भारत में आमंत्रित किया है।

और ताइवान की कंपनी यहां कारोबार विस्तार की योजना बना रही है। वैसे ही एप्पल कुछ वर्षों से बेंगलुरु स्थित प्लांट में पुराने मॉडल की आई फोन की मैन्युफैक्चरिंग कर रही है।

लेकिन अब कंपनी भारत में नए मॉडलों की मैन्युफैक्चरिंग भी शुरू करेगी।
इसी महीने आई ब्लूम वर्ग न्यूज की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि फॉक्सकॉन भारत में आईफोन के लेटेस्ट मॉडल का “ट्रायल प्रोडक्शन ” शुरू करने के लिए तैयार है ।इसके बाद कंपनी चेन्नई के बाहरी इलाके में स्थित अपनी फैक्ट्री में पूरी क्षमता पर नए मॉडल की आई फोन की assembling शुरू करेंगी करेगी।
On line iPhone order karne ke liye click Karen👇👇👇👇
(https://amzn.to/2UYQj9M)

बाहर हाल गोउ ने कहा भविष्य में हम भारतीय स्मार्टफोन इंडस्ट्री में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे हमने वहां अपने प्रोडक्शन लाइन से स्थानांतरित कर दिए हैं।

भारत के लिए व्यापक रणनीति….

घूमने कहा कि उनका फोकस ‘ daily operation” से निकल कर व्यापक रणनीति पर है। बाहर हाल अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि भारत में एप्पल की बड़ी योजना का चीज में उसके कारोबार पर क्या असर होगा ।चीन वर्षों से इस अमेरिकी कंपनी के लिए सबसे महत्वपूर्ण manufacturing बेस रहा है। इसके अलावा फॉक्सकॉन और एप्पल के अन्य पार्टनर्स का भी वहां सबसे बड़े कारखाने हैं।

भारत में focus इसलिए…

  • भारत दुनिया का सबसे तेज रफ्तार स्मार्टफोन बाजार बन गया है ,लिहाजा यहां कारोबार की जोरदार संभावना है।
  • चीन का बाजार स्थिर हो गया है जहाँ Apple Huwaei जैसी स्थानीय कंपनियों के हाथों बाजार हिस्सेदारी गवा रही है ।
  • भारत बाजार में अब तक एप्पल की हिस्सेदारी कम है ,खासतौर पर आई फोन की कीमत ज्यादा होने की वजह से।
  • नए मॉडलों की भारत में असेंबलिंग होने पर इसकी कीमत घटेगी क्योंकि इस सूरत में 20% आयात शुल्क बचेगा।

2 thoughts on “इसी साल से बनेंगेआईफोन

Leave a reply to goutam0690 Cancel reply